भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई लड़की है रौशनी जैसी / अजय सहाब
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:41, 5 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय सहाब |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कोई लड़की है रौशनी जैसी
आंसुओं में छुपी हंसी जैसी
वो जो देखे तो शेर हो जाएँ
उसकी आँखें हैं शाइरी जैसी
दूर तुझसे कहाँ मैं जाऊँगा?
ये मुहब्बत है हथकड़ी जैसी
मेरी हर रात ही दिवाली है
तेरी यादें हैं फुलझड़ी जैसी
सारी दुनिया में कोई चीज़ नहीं
मेरे हमदम की सादगी जैसी
चाल तेरी है ऐसी मस्ताना
एक बहती हुई नदी जैसी
कैसे लम्हों में ख़त्म कर दूँ मैं ?
उसकी बातें हैं इक सदी जैसी