भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अहिल्या / इंदिरा शर्मा

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:06, 5 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इंदिरा शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गौतम तुम्हारे शाप का दंश
विष - सम |
प्रस्तर बनी अहल्या , नि:संग
एक ओर जागा था पौरुष
किया न सत्य का संधान
किया अपौरुषेय कृत्य
दिया श्राप , किया त्याग , साध्वी थी पत्नी , अबोध
इंद्र का कृत्य था नीच |
अबला अहल्या कैसे बनती सबला
प्रस्तर बन कर हुई अनाथ – शिला अवाक् |
गौतम जब जागा तुम्हारा विवेक
तब तक बहुत हो चुकी थी देर |
न जाने कितने कल्प युग बीते
शीत , ग्रीष्म , वर्षा के तीर सहते
अचल हिमगिरि सा तुम्हारा परिवेश
अहल्या तुम थीं नारी विशेष |
करने को तुम्हारा , प्रस्तर प्रतिमा से उद्धार
राम आए तुम्हारे द्वार बन के अवतार
उनके कोमल चरणों का प्रहार
उसने बनाया तुम्हें नारी साकार |
धन्य तुम अहल्या –
लांछित , परित्यक्ता नारी –
राम का स्पर्श , तुम्हारा उत्कर्ष
तुम्हे ले गया अपवर्ग ( स्वर्ग )
तुम मोक्ष की स्वामिनी
प्रभु भक्ति की अनुगामिनी |