भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उर्वरा भूमि(यादें ) / कविता भट्ट

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:36, 7 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता भट्ट |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatHai...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1
मन-पटल
स्मृति के चलचित्र
तन विकल।
2
यादों की बूँदें
मन-आँगन पड़ी
सुगन्ध उड़ी।
3
तरसी आँखें
दिखे नहीं सजन
केवल यादें।
4
महकी यादें
बन रात की रानी
नैनों में पानी ।
5
आओ सजन
यादों के झूले पर
झूलेंगे संग।
6
मन ने बीनी
मकई की कतारें
समय भुट्टा ।
7
जब बरसी
यादों की बदरिया
मन -पपीहा ।
8
नील गगन
मन उड़ता रहता
यादें उड़ान ।
9
यादें व तुम
विपरीत ध्रुव- से
कभी न संग ।
10
प्रणव यादें
विरह के मनके
जपता मन ।
11
मन की वीणा
यादें तेरी झंकार
साँसें वन्दन ।
12
उर्वरा भूमि
ढेरों फूल-काँटे भी
यादें उगातीं ।