भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अमल का रद्द-ए-अमल वक़्त का जवाब हूँ मैं / नुसरत मेहदी

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:52, 7 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नुसरत मेहदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अमल का रद्द-ए-अमल वक़्त का जवाब हूँ मैं
क़ुबूल कीजिए क़ुदरत का इंतिख़ाब हूँ मैं

अज़िय्यतों का सफ़र सब्र और ख़ामोशी
अभी तो सारे महाज़ों पे कामयाब हूँ मैं

तुम्हारे शौक़ में शामिल नहीं जुनून अभी
तुम्हारी तिश्ना-लबी के लिए सराब हूँ मैं

अना पे आई तो टकरा गई हूँ दरिया से
बिसात वैसे मिरी कुछ नहीं हबाब हूँ मैं