भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता का रोना / सपन सारन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:19, 14 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सपन सारन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
“जी! ये कविता न लें”
— क्यों ?
“ये कविता रोती बहुत है”
— कौन सी कविता नहीं रोती ?
— दे दो
और कविता दे दी गई ।
अब कविता उसके पास है
उसके बिस्तर पर सोती है
उसके बच्चों से खेलती है
उसकी माँ का मन बहलाती है
पर उसकी बीवी...
बीवी से चिढ़ती है ।
बीवी से कविता का हुआ तिरस्कार
कविता ने बीवी का किया कु-प्रचार ।
अब कविता का रोना बढ़ गया है
वो उसे लौटाने चला आया है ।
— मुझे नहीं चाहिए
“क्यों ?”
— ये कविता रोती बहुत है
“कौन सी कविता नहीं रोती ?
घर ले जाने पे ?
यहीं प्रेम कर लो — बाज़ार में ।”