भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शहतूत / सुरेश विमल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:27, 14 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश विमल |अनुवादक= |संग्रह=काना...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कितने प्यारे हैं शहतूत
रस के झारे हैं शहतूत
तोड़ तोड़कर बड़े जतन से
माली जी ने रखे हैं
और किसी से नहीं सिर्फ़
मधुमक्खी ने ही चखे हैं।
छुई-मुई से सभी फलों में
सबसे न्यारे हैं शहतूत।
घूम रहे थे बैठ बर्फ की
सिल्ली पर बाजारों में
पहुँच रहे हैं बस्ती-बस्ती
गलियों में, घर द्वारों में।
बच्चों से बूढ़ों तक सब के
बड़े दुलारे हैं शहतूत।