भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परियां / मेरी ओलिवर / नीता पोरवाल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:37, 16 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेरी ओलिवर |अनुवादक=नीता पोरवाल |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप किसी परी को कभी भी
और कहीं भी देख सकते हैं
बेशक आपको अपनी आँखें खोलने के लिए
अपने दूसरे स्तर पर जाना होगा, पर यह वास्तव में मुश्किल नहीं है
हकीकत क्या है और क्या नहीं है, का पूरा कारोबार
कभी हल नहीं किया गया और शायद कभी हल होगा भी नहीं
इसलिए मैं इसकी परवाह नहीं करती
इसलिए मैं किसी भी चीज़ के बारे में निश्चित नहीं हूँ
मेरे पास शायद बहुत किनारे हैं
और शायद कोई भी नहीं जिसे आप निश्चित रूप से कह सकें
खुद के लिए, न कि औरों के लिए वह एक जगह है
जहाँ आप और लोगों की सोच की तरह बस पूरी तरह से जा नहीं सकते

मैं आपको इसके साथ छोड़ती हूँ