भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अकेला एक जुगनू / अपूर्व भूयाँ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:24, 24 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अपूर्व भूयाँ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक जुगनू टहलते रहते हैं
अंधेरा कुतरते-कुतरते
अंधेरा में पिघलता हुआ एक मुँह
कहाँ चले गए हैं बहेलिया!
सुनसान आधी रात को
तप्त रक्त की गंध
फैल रही है ठंडी हवा में
मैदान की घास खरोंचते हुए
टिमटिमाते रहते है
एक जुगनू अकेले में।