भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपराजित / अपूर्व भूयाँ

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:25, 24 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अपूर्व भूयाँ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे लिए मेरा मुहब्बत
गहरा होता जा रहा है
सुन रहा हूँ कहीं युद्ध का एक संगीत
सुनते सुनते खोज रहा हूँ तुम्हें हृदय में

जानता हूँ, तुमको अच्छा लगता है समंदर की लहकाना
तूफ़ान नहीं डुबो सकता तुम्हारा नौका
यौवन की शेर निरंतर परेशान कर रखा है तुम्हें

कौन कहता है कि तूम बूढ़े हो रहे हो
बंद कर रहे हो यौवन और प्यार की दरवाज़ा

संतियागो, तुम्हारा प्रतिद्वंद्वी को तुम हरा दिया है
तुम्हारा एकांत की लड़ाई में रुकावट नहीं डाल सकते
प्रतिकूल मौसम और क्रूर हांगर के झुंड

तुम्हारे लिए मेरा मुहब्बत
गहरा होता जा रहा है संतियागो
तुम्हारा वैरी मार्लिन मछली का अवशेष
वह नाचता हुआ सुनहरा पुच्छ-पंख में
तूम बाँध दिया है यौवन की ख़्वाब

तूम मानयोलिन-सी होने जा रहे हो
जानता हूँ, तूम ख़ुद को खोज रहे हो
मानयोलिन में।