भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मातृभाषा / मनीषा जोषी / મનીષા જોષી
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:58, 27 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=મનીષા જોષી |अनुवादक= मनीषा जोषी |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बहुत सुकूनदायी होता होगा
अपनी मातृभाषा में
माँ-बहन की गालियाँ देना !
ख़ास करके तब
जब पिता व्यभिचारी हो
और भाई कामचोर ।
वे अनाथालय
जहाँ किया जाता है
बिन माँ की बालिकाओं पर बलात्कार
वहाँ आनन्द की चरम-सीमा में
पुकार उठता होगा वह बलात्कारी
कुछ शब्द
अपनी मातृभाषा में ।
मातृभाषा अब हो गई है इतनी सरल
कि लिखी जा सकें कविताएँ
मातृभाषा अब हो गई है इतनी अपनी
कि सोचे जा सकें नए-नए गुनाह ।
मातृभाषा में लिखी गई कविताएँ
अब किसी अनौरस सन्तान-सी
देख रही हैं दूर से
मातृभाषा में सोचे जा रहे अपराधों को ।