भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उम्मीद की सूई / कुमार कृष्ण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:28, 28 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=उम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जीवन को सिलती है जब उम्मीद की सूई
गुनगुनाने लगते हैं छोटे-छोटे सपनें
खेलने लगता है बच्चों की तरह मन
वह जीत लेना चाहता है जीवन की जंग
जीत लेना चाहता है तरह-तरह के खेल
घूमना चाहता है अपने पैरों से पूरी दुनिया
छुपा लेना चाहता है अदरक की तरह
खुशियों के तमाम बीज
जीवन को सिलती है जब उम्मीद की सूई
वह बाँध लेना चाहता है अपने दोनों हाथों से
बचे हुए रिश्ते
दूब की तरह छुपा है जहाँ विश्वास
फाँक भर बची है जहाँ मिठास।