भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लाल गुलाब / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:44, 5 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=प्रक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे आँगन में हँसते हैं
लाल गुलाब,
लाल गुलाब!
रोज सवेरे पापा इनको
कहते हैं आदाब,
ताली बजा-बजाकर छुटकी
कहती लाजवाब!
मुझको लगता, मुसकानों की
हैं यह खुली किताब,
मम्मी कहती, चाचा नेहरू
के ये सुंदर ख्वाब!
मेरे घर की सुंदरता हैं
लाल गुलाब,
लाल गुलाब!
सब दोस्तों को बुला-बुलाकर
सोनू इन्हें दिखाता,
बटन होल में इन्हें सजाकर
मैं भी शाला जाता।
पापा कहते जरा लिखो तो
इन पर कविता प्यारी,
मम्मी ने रख गुलदस्ते में
इनकी छटा सँवारी।
सारे घर को महकाते हैं
लाल गुलाब,
लाल गुबाल!