भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिसे देखो परेशाँ आजकल है / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 08:01, 1 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=रास्ता बनता रहे / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 

जिसे देखो परीशाँ आजकल है
सभी की नींद में कोई ख़लल है

यहाँ रहते हुए अक्सर लगा है
हमारा शहर जंगल की नकल है

हमारी सोच क्यूँ पथरा गई है?
हमारे ज़ेहन में किसका दख़ल है

फ़क़त पानी नहीं आता अगर्चे
यहाँ बरसों पुराना एक नल है

सभी कुछ देख सुन कर कह रहे हैं
कि जो भी है ख़ुदा का ही फ़ज़ल है

न अंधा है न गूंगा है न बहरा
तो फिर यह आदमी क्या दरअसल है.