भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाने दो / कुलदीप कुमार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:50, 6 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुलदीप कुमार |अनुवादक= |संग्रह=बि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जाने दो
उन हवाओं को
जो हमारे अन्तरतम से होकर
गुजर गयीं
उन स्मृतियों को
जो अस्तित्व की सूखी धार को
अमृत से सींच कर
विलीन हो गयीं एक अदृश्य आकाशगंगा में
उन विदेह संकल्पों को भी
न रोको
जो देह की कारा को तोड़
फ़रार हो गये हैं
सबको जाने दो
कोई यहाँ सदा के लिए नहीं आया है
किसी के पास भी
उस ख़ज़ाने की चाबी नहीं है
जिसमें आत्मा की रत्न-मंजूषा रखी है
और जिसके चारों ओर
पाप के मणिमय नाग पुकारते हुए
पहरा दे रहे हैं
न प्रेम हमेशा के लिए है
न नफ़रत
न ही किसी के साथ हमेशा रहा जा सकता है
न ही किसी से सब कुछ कहा जा सकता है
जाने दो
शब्दों को भी जाने दो
भावनाओं को भी
कामनाओं को भी
सच को भी
झूठ को भी
बस बचा रहने दो
एक मुट्ठी भर
अवसाद