कुलदीप कुमार / परिचय
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के छोटे से क़स्बे नगीना में 4 मार्च, 1955 को जन्म। शुरुआती पढ़ाई नगीने के विश्नोई सराय नगरपालिका प्राइमरी स्कूल तथा नजीबाबाद के मूर्तिदेवी सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज और साहू जैन कॉलेज में। एक साल रुड़की विश्वविद्यालय (अब आईआईटी) में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग पढ़ने के बाद छोड़ दी। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में प्राचीन भारतीय इतिहास और हिन्दी साहित्य का अध्ययन। वर्ष 1980 से पूर्णकालिक पत्रकार। 'यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया' , 'दि संडे ऑब्ज़र्वर' , 'संडे' , 'दि संडे टाइम्स ऑफ़ इंडिया' और 'दि पायोनियर' में विभिन्न पदों पर काम किया। मार्च, 1997 में 'दि पायोनियर' के एसोसिएट एडिटर के पद से त्यागपत्र देने के बाद से स्वतंत्र पत्रकारिता। दुबई से प्रकाशित होने वाले अंग्रेज़ी दैनिक 'गल्फ़ न्यूज़' के लिए दो साल तक एक साप्ताहिक स्तंभ लिखा और जर्मन रेडियो डॉयचे वेले की हिन्दी सेवा के लिए लंबे समय तक रिपोर्टिंग की। विभिन्न हिंदी-अंग्रेज़ी प्रकाशनों में नियमित लेखन। पाँच वर्ष तक 'दि हिंदू' में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रमों की समीक्षा की। मीडिया के माध्यम से संगीत के प्रति योगदान के लिए आईटीसी-म्यूज़िक फ़ोरम की ओर से इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन फ़ॉर फ़ाईन आर्ट्स का वर्ष 2011 का पुरस्कार दिया गया। पिछले कई वर्षों से 'दि हिंदू' और 'आउटलुक हिंदी' में पाक्षिक स्तंभ लिख रहे हैं।