भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा बस्ता / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 6 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=चुनम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हँसता-हँसता मेरा बस्ता,
बातें करता मेरा बस्ता।
चाहे जितनी रखो कॉपियाँ,
चाहे जितनी भरो किताबें।
कभी न रोता, कभी न थकता,
हँसता रहता मेरा बस्ता।
चिंकू, भूल गए क्या पेंसिल
रखो कलर भी, याद दिलाता,
जब मैं जाता हूँ स्कूल
मुझसे बातें करता जाता।