Last modified on 7 अक्टूबर 2020, at 22:47

फूल सरीखे लगते तारे / प्रकाश मनु

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:47, 7 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=चुनम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फूल खिले जैसे धरती पर
ऐसे आसमान के तारे,
फूलों संग जब हँसती पिंकी
झिलझिल-झिलमिल हँसते तारे।

बच्चों को भाते हैं फूल
बच्चों को भाते हैं तारे,
मजा आए जब सारे तारे
बन जाएँ जी दोस्त हमारे।

बुला-बुला उनको धरती पर
अच्छी सी एक दावत दूँगा,
उनके संग-संग मैं नाचूँगा
उनके संग गाना गाऊँगा!