भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ओहो, होमवर्क करना है / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:50, 7 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=चुनम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सब दिन निकला खेल-कूद में
याद मुझे पर अब आया है,
होमवर्क करना है मुझको
ओहो, होमवर्क करना है!
ऐसा क्रिकेट का बल्ला था,
चौके-छक्के का हल्ला था।
मैंने ऐसा दाँव चलाया,
पानी सबको खूब पिलाया।
पर मुश्किल में मेरी जान,
रहा न मुझको बिल्कुल ध्यान।
कल से लेकिन याद रखूँगा
पहले होमवर्क करना है,
ओहो, होमवर्क करना है!