भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक कल्पित कथा / लुईज़ा ग्लुक / ओम निश्चल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:36, 10 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लुईज़ा ग्लुक |अनुवादक=ओम निश्चल |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो औरतें एक बार एक-से दावे के साथ
बुद्धिमान राजा के चरणों में
आ गिरीं
दो औरतें, लेकिन केवल एक बच्चा ।

राजा को पता था
इनमें से कोई एक झूठ बोल रहा है
इसलिए जब उसने कहा कि
इस बच्‍चे को आधा-आधा काट कर अलग करो
ताकि कोई भी मेरे दरबार से
ख़ाली हाथ नहीं जाए ।
और उसने अपनी
तलवार खींच ली

तभी उन दोनों में से एक औरत ने,
अपना हिस्सा त्याग दिया : यह था
संकेत और सबक ।

मान लीजिए
आप अपनी माँ को देखें
दो बेटियों के बीच दो हिस्‍सों में विभाजित :
तो आप क्या करेेंगे
उसे बचाने के लिए
लेकिन अपने को
नष्ट करने को भी तैयार रहते हुए

हालॉंकि वह ख़ुद जानती होगी
सही बच्चा कौन है,
वही जो सहन नहीं कर सकता
माँ का दो हिस्‍सों में विभाजित कर दिया जाना

अँग्रेज़ी से अनुवाद : ओम निश्चल