भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झूठ के बड़े क़िस्से / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:09, 14 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश सलिल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
झूठ के बड़े क़िस्से
खिड़की भर आसमान सिर्फ़ सत्य के हिस्से
सत्य का न ज़िक्र तक आता अख़बारों में
उसे गिना जाता है आज गुनहगारों में
भूख को खाता और प्यास को पीता है
सपनों संकल्पों के साथ लगा जीता है
टूटेगा नहीं वह, तुम कितने ही दो घिस्से