भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घेरकर आकाश उनको पर दिए होंगे / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:40, 20 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार कृषक |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घेरकर आकाश उनको पर दिए होंगे ।
राहतों पर दस्तख़त यों कर दिए होंगे ।

तोंद के गोदाम कर लबरेज़ पहले,
वायदों से पेट ख़ाली भर दिए होंगे ।

सिल्क खादी और आज़ादी पहनकर,
कुछ बुतों को चीथड़े सा कर दिए होंगे ।
 
हों न बदसूरत कहीं बँगले-बग़ीचे,
बेघरों को जंगलों में घर दिए होंगे ।

प्रश्नचिह्नों पर उलट सारी दवातें,
जो गए-बीते वो संवत्सर दिए होंगे ।

गोलियाँ खाने की सच्ची सीख देकर,
फिर तरक्क़ी के नए अवसर दिए होंगे ।