भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अदाकारी की अदलाबदली / कमलेश कमल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 21 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश कमल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
थाम मेरी उँगली
बढ़ाना पहले क़दम का
जूते की ची-ची से
तुम्हारा किलक उठना
एक दृश्य भर नहीं है
उम्मीद की किरण है
आँखों के कैमरे में कैद
और मन के प्रिज्म से
परावर्तित
सहसा निकल आया
कल्पना के क्षितिज पर
एक इन्द्रधनुषी दृश्य
तुम्हारा बढ़ना, गिरना
उठ कर खड़े होना
जीतना, लड़ना
हार नहीं मानना
और इन सबसे ऊपर
एक जगमग आस
कि थाम यही उँगली
कभी फिर चलोगे तुम
तब यही उँगली
यह प्रिज्म
ये कैमरे
हो जाएँगे जर्जर
दोनों किरदार वही होंगे
बस होगी
अदाकारी की अदला-बदली