भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रिश्ते का लहू होना / कमलेश कमल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:04, 22 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश कमल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सुनो!
लिखने का पूरा मामला
है फ़कत इतना
कि मैं डूबूँ
तुम्हारी यादों में
और तुम पाओ टीस
मेरी कविता के
आनंदलोक में
मेरे शब्दों के थान में
तुम छू सको
स्मृतिदंश के घावों को
और पहचान सको
मेरे काव्य की रोशनाई में
यादों की बुनावट को
अच्छा, तुम्हें याद तो होगा
अपने रिश्ते का लहू होना
तो क्या पढ़ सकती हो तुम
मेरी कविता कि रूमानियत में
अपने बेगानेपन का अनुवाद?
अग़र तुम्हारा ज़वाब हाँ है
तो एक मुस्कुराहट ही
मेरा हासिल है।