भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविते / अरविन्द यादव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:05, 22 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द यादव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हे कविते
मुझे भा गईं हो तुम
तुम्हारी खूबियाँ
और उससे भी बढ़कर
तुम्हारा अन्तहीन सौन्दर्य

तुमसे जुड़कर जुड़ जाऊँगा मैं
उन संवेदनाओं से
जिनका होना बनाता है
एक मानव को मानव

इतना ही नहीं
निश्चित ही अपनाकर तुम्हें
आ जाएगी मेरे भावों में
उदारता व उदात्तता

तुम्हें सोचकर
नहीं होगी अनुभूति उस दर्द की
जो कसक उठता है सीने में
सोचकर बिछुड़े मनमीतों को

तुमसे नहीं मिलेगा धोखा
उस तरह
जैसे कि देतीं है अक्सर
प्रेमिकाएं-प्रेमियों को

क्यों कि गवाह है अतीत
तुम जिनकी, जो तुम्हारे, ताउम्र
मरने के बाद भी किया जाता है याद
तुम्हें उनका, उन्हें नाम लेकर तुम्हारा

इसीलिए हे कविते
अब जीना चाहता हूँ मैं
सिर्फ और सिर्फ
तुम्हारा होकर।