भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उठे क़दम / शैलेन्द्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:04, 23 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=न्यौ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क्रान्ति के लिए उठे क़दम,
क्रान्ति के लिए जली मशाल !
भूख के विरुद्ध भात के लिए,
रात के विरुद्ध प्रात के लिए,
मेहनती ग़रीब ज़ात के लिए,
हम लड़ेंगे, हमने ली क़सम !
छिन रही हैं आदमी की रोटियाँ
बिक रही हैं आदमी की बोटियाँ,
किन्तु सेठ भर रहे हैं कोठियाँ,
लूट का यह राज हो ख़तम !
गोलियों की गन्ध में घुटी हवा,
हिन्द जेल आग में तपा तवा,
खद्दरी सफ़ेद कोढ़ की दवा,
ख़ून का स्वराज हो ख़तम !
शान्ति के लिए उठे क़दम,
शान्ति के लिए जली मशाल !
जंग चाहते हैं आज जंगख़ोर,
ताकि राज कर सकें हरामख़ोर,
पर जवान है जहान, है कठोर,
डालरों का ज़ोर है नरम !
तय है जय मजूर की, किसान की,
देश की, जहान की, अवाम की,
ख़ून से रंगे हुए निशान की,
लिख गई है मार्क्स की क़लम !
1950 में रचित