भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किस तरफ़ से आ रही है / फ़िराक़ गोरखपुरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:44, 25 अक्टूबर 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किस तरफ़ से आ रही है आज पैहम बू-ए-दोस्त.
ऐ सबा,बिखरे हैं किस अन्दाज़ से गेसू-ए दोस्त.

कुछ न पूछ ऐ हमनशीं,रुदादे-रंगो-बू-ए-दोस्त.
एक अफ़साना था दीदार-ए-रुखो-गेसू-ए-दोस्त.

इस तरफ़ भी कोई मौजे-नकहते-गेसू-ए-दोस्त.
हम भी बैठे हैं उसी रुख ऐ हवा-ए-कू-ए-दोस्त.

आ गई है नींद-सी दामाने-सहरा में मुझे.
उम्र भर रोया हूँ तुझको ऐ ज़मीने-कू-ए-दोस्त.

चढ़ गई थी त्योरियाँ मेरी उदासी पर 'फिराक़'.
याद आते हैं मुझे वो बल पड़े अबरू-ए-दोस्त.