भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नौकर और बच्चे:तीन / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 08:09, 3 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=संसार की धूप / प्र...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इधर चिंतित हैं मम्मी
चिंतित हैं पापा
दोनों की चिंता में है
बच्चे की नींद

बच्चे की नींद में है
अगली सुबह का
तरो—ताज़ा दिमाग़

तरो-ताज़ा दिमाग़ में है
अगले पाठ की समझ
पाठ की समझ में है
सुनहरा भविष्य

पर बच्चा है
कि सोता नहीं
दुलारते हैं पापा
दुलारती है मम्मी
पर बच्चा है कि सोता ही नहीं

उधर
दिन भर खटे नौकर की
थकी—माँदी आवाज़ है—
सो जाऊँ बीबी जी
नौकर की आवाज़ में है
आज की पुनरावृति.