भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन तुम? / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:46, 4 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौन तुम, हे रूप के अवतार!
इस विजन-वन-वल्लरी के
वक्ष पर अंकित प्रणय के चित्र-स्वप्न-कुमार!

बेध दु: ख-तिमिर-चिकुर-घन
सुख-विभास-वदन-सुधाधन
बंधनों के सत्य-दर्शनक्या हुआ साकार?

या, चिरन्तन वेदना के
ताप से कंचन बना के,
साधना लाई किसी के प्रेम का उपहार?
कुंज के स्वप्निल नयन में
हास से मुखरित शयन में
प्रकृत के उर में सजग तुम कौन, किसके प्यार?