भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मानिनी से / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:31, 4 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बीत गयी रात, रानी, बीत गयी सब रात।
स्वप्न हुए तम के सब सपने,
जिनको समझ रहे थे अपने,
उतर गयी मदिरा नयनों सेप्राची के तट प्रात!
चीख उठे तरु-कोटर के कवि,
आग लगी, दव-से प्रगटे रवि,
फैल गयीं लपटें दिग्-दिग् में, बच न सके जलजात
हौंस रही दिल की दिल ही में,
दीप हुए जल-जल सब धीमे,
जाने के पहले, अब तो, दे बोल बिहँस दो बात!