भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौत : दो / प्रफुल्ल कुमार परवेज़
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 08:51, 3 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=संसार की धूप / प्र...)
वह रोज़ कमाता
रोज़ खाता
रोज़ लुटता उसका अधिकांश हिस्सा
बचे-खुचे हिस्से से
आधा—अधूरा भरता
परिवार का पेट
वह आहिस्ता-आहिस्ता
रोज़ मर रहा था
और आज मर ही गया
शहर बेख़बर है
कि वह मर गया