भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सवाल / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 08:54, 3 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=संसार की धूप / प्र...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आतंक
अगर केवल मशीनगन गोली
और अचानक मौत है
तो वह क्या है भाई
जो घर के अंदर से
दफ़्तर के अंदर तक
तुम्हारे साथ-साथ
चलता है
तुम्हारे सच का गला घोंट कर
सदैव तुम्हारे मुँह से बाहर
निकलता है

प्रतिरोध के हर मौके पर
बच्चे की फ़ीस
पत्नी की दवाई
सुबह-शाम की रोटी
याद दिलाता है
ग़ुस्सैल की जगह
चापलूस बनाता है

गोली से संभावित
यकलख़्त मौत
अगर आतंक है
तो उम्र भर
लम्हा—लम्हा मौत
क्या है

आतंक का टारगेट
कुछ लोग हैं
तो लगभग देश
किसका टारगेट है.