भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाविक मेरे / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:21, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नाविक मेरे, तू मत खे रे!
बहने दे उन्मन, तिनके-सा
धार जिधर ले जाय तरी को;
तिरने दे दुखनीलसलिल में
हिमताड़ित सरसिज-सफरी को;
तू मत धर पतवार, मुझे ही धरने दे कुछ सपने मेरे!
घिरती आती रात, क्षितिज पर
स्याही-सी छाती जाती है;
घायल तट की घात उलटकर
धारा को डसने आती है;
यह न गरल-संचार, यही है मीरा का अभिसार, चितेरे!
डाँड़ धरूँ क्या, थाहूँ भी क्या,
मन ही जब न कहीं लगने का!
धुँधला कोई कूल कहीं पर,
चारा है मन को ठगने का!
रहने दे मँझधार, यहीं यह नाव लगेगी पार, सवेरे!