Last modified on 10 नवम्बर 2020, at 18:23

यह एक बूँद सागर बन जाएगी / रामगोपाल 'रुद्र'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:23, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह एक बूँद सागर बन जाएगी
जलधर को भी ऐसा विश्‍वास न था!

दुर्दिन में ऐसी रात कहाँ होगी?
अंगारों की बरसात कहाँ होगी!
तुमसे भी थी उम्मीद यही, मुझको
हँस दोगे मेरी बात जहाँ होगी!
पर शिला स्वयं निर्झर बन जाएगी
भूधर को भी ऐसा एहसास न था!

आने ही वले थे फूलों के दिन,
आ गए लूक बनकर धूलों के दिन;
चीखता रहा पंछी कि उसाँसों से
शायद कुछ नम हो जाय हवा, लेकिन
बन की पुकार ही घन बन जाएगी,
अम्बर को भी ऐसा आभास न था!