भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब शायद कोई फरियाद / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:22, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब शायद कोई फरियाद नहीं है!

एक समय था, याद बहुत आती थी,
अब उसकी भी राह रुकी लगती है;
बाहर की अँधियारी हँस जाती है
दीपित थी जो चाह, चुकी लगती है!
लगता है, यह घर आबाद नहीं है!

'टिकना मुश्किल है' कहकर जिस घर को
छोड़ दिया, उसमें अब क्यों ठहरोगे!
लेकिन, गुजरोगे जब कभी इधर से,
तो मेरी हालत पर तुम्हीं कहोगे
अचरज है, कुछ भी बरबाद नहीं है!

पर, ज्यों ही चौखट पर पाँव धरोगे,
पहरे पर की छाँव पाँव धर लेगी!
पहचानेगा कौन तुम्हें, सूरत से?
पूछोगे तो ख़ुद सुध ही कह देगी
'क्या जानूँ, अब कुछ भी याद नहीं है!'