भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तबीयत ही नहीं लग पा रही / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तबीयत ही नहीं लग पा रही है
बहुत भींगी हुई है!
बड़ी लौ से रही लगती जिगर की चाह, दिल से;
सिराकर रह गया, लिपटा प्रलय का दाह दिल से;
तरलता में तड़ित् के प्राण यों डूबे हुए हैं
कि स्वर के कूल तक खिंच ही न पाई आह दिल से;
पलक से सुध नहीं टँग पा रही है
बहुत भींगी हुई है!
नयन की रंगशाला में नज़र की तूलिका ने
बरुनियों से टँगे परदे रँगे कितने, न जाने!
पुतलियों पर लहू का रंग ही चढ़ता नहीं अब
कुहुकिनी रात को दूँ किस तरह रतनार बाने?
कि तूली ही नहीं रँग पा रही है
बहुत भींगी हुई है!