भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब-जब तुम आते हो / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:45, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब-जब तुम आते हो, उपवन खिल जाता है!

आँधी की चंचलता रुक जाती,
संयत हर शाखा है झुक आती;
तुमसे पाकर करुणा के सीकर
चन्‍दन-वन-ज्वाला है चुक जाती;
तुमको पाकर वन को क्या तो मिल जाता है!

कलियों के आनन अरुणा जाते,
अभिनव तरुपल्लव तरुणा जाते;
सिंचित होकर तुमसे, हे रसधर!
कर्कश काँटे तक करुणा जाते!
बौछारों से तप का आसन हिल जाता है!