भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुमसे होगा ये मिलना कभी / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 21:51, 3 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह= भीड़ में सबसे अलग / जहीर कुर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुमसे होगा यूँ मिलना कभी
स्वप्न में भी न सोचा कभी

लाभ पर बेचने के लिए
हमने कुछ न खरीदा कभी

सोचने से तो होती नहीं
हल किसी की समस्या कभी

उनके दामन में भी दाग हैं
जिनका दामन था उजला कभी

अर्थ करना कठिन हो गया
मर्द-औरत का रिश्ता कभी

रोकने से भी रुकता नहीं
बीच पर्वत पे झरना कभी

उसको है आजतक इन्तिजार
आएगा, आने वाला कभी.