भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुध रहे तब तो पुकारूँ / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:26, 16 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुध रहे तब तो पुकारूँ!

चाहिए यदि कूज हंसी,
फूक तू ही प्राण-बंसी;
अधर-रस करतल-परस से
मैं बिसुधि अपनी बिसारूँ!

मन बने घन की बलाका,
तन-पुलक तरुदल-पताका;
खोल सौ-सौ आँख, पाँखों
छवि धरूँ, पलकों सँवारूँ!

सघन चकमक के जगाए
दाह को उर से लगाए,
नृत्यरत, सतरंग थालों
आरती तेरी उतारूँ!