भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत नहीं, करुणा के कण हैं / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:57, 17 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गीत नहीं, करुणा के कण हैं!

संचित फल, अब तक के तप के,
मेरे सघन गगन से टपके;
माटी जब भींगी तब जाना
मेरे प्रिय के द्रवित चरण हैं!

यह कभी कैसे कर्कश थे!
अहं-ह्वेष घोड़े सरकश थे;
कोड़े टूटे, लक्षण छूटे;
सहज सधे पद, सिंधु-प्रवण हैं!

कंठ भिंगा-भर दें ये सीकर,
रहे जागता पी-पी का स्वर;
यह भी तो है-है दान उन्हीं का!
मेरे दृग ही स्वाति-स्रवण हैं!