भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इधर तोपते हैं / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:14, 17 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इधर तोपते हैं, उधर झाँपते हैं
सड़ा ठाट ही है! वृथा ढाँपते हैं!

इधर कुछ घटाकर, उधर कुछ बढ़ाकर
गुणा क्या करेंगे? वह क्या नापते हैं?

जमीं ही ग़लत है महल क्या टिकेगा!
क़िला है तो यह! जीभ क्या जाँपते हैं?

करेंगे दवा मेरी जूड़ी की वह क्या?
मेरे पास आते जो ख़ुद काँपते हैं!

सराब है; न चेते अगर 'रुद्र' तो फिर
मरेंगे, जिधर जा रहे हाँपते हैं!