भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ की आँख / सतीश कुमार सिंह

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:35, 18 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सतीश कुमार सिंह |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिना जाने बूझे
कौन किस समय
क्या कह जाता है
कि एकबारगी पता ही नहीं चलता

माँ की आँख को
गालीनुमा जुमला बनाने वाले को भी
कहाँ पता था
कि माँ की आँख के
असल मायने क्या हैं

कथा है कि मिट्टी खाते
बालकृष्ण के मुख में दिखा था
माँ को समूचा ब्रह्माण्ड

सोचता हूँ और हैरान होता हूँ
कि बालस्वरूप कृष्ण के
मुँह में था ब्रह्माण्ड
या माँ की आँख में?

माँ की आँख देख लेती है
बच्चे की आँत में
कितना है अन्न का दाना
पढ़ लेती है
सूखे पपड़ियाए होंठों की प्यास
सहेज लेती है
घर-परिवार पास-पड़ोस का
दुख-सुख

माँ की आँख
आँख कहाँ होती है
होती है सृष्टि का पूरा विन्यास
जो देशकाल की सीमाओं से परे
सब जगह है एक समान

हममें से कितनों ने
माँ की हिदायतों से झल्लाकर
जब जब भी दिखाई माँ को आँख
वहाँ कुछ ऐसा दिखा
जो हो सकती है सिर्फ़
माँ की आँख