भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस भीड़ में हर शख्स / अशेष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:22, 23 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशेष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इस भीड़ में हर शख्स
आग भड़काने आया है
देते नहीं रस्ता उसे जो
आग बुझाने आया है...
कड़ी धूप में अचानक
बादल निकल आया है
गैरों की भीड़ में कोई
अपना निकल आया है...
रोते रोते हँस दिया
क्या याद आया है
रात के बाद दिन है
ये समझ में आया है...
कितनी ही भूल करीं
हर बार अपनाया है
वो परवरदिगार ही
अंत में काम आया है...