भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शून्य से आये यहाँ / अशेष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 23 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशेष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शून्य से आये यहाँ
और शून्य में जाना विलीन
पड़ाव को मंज़िल समझ
हम जाने किस-किस में हैं लीन...

चाहतें कितनी ही रख लें
होनी है उसके अधीन
किन्तु फल होते हमारे
अपने कर्म के अधीन...

जैसे पानी के बिना
एक क्षण भी रह न पाये मीन
तेरे बिन रह पाऊँ ना
जैसे तू जल और मैं मीन...

जैसे लोभी धन में और
व्यसनी व्यसन में होता लीन
वैसे ही मैं भी कभी
हो जाऊँ तुझ में ही तो लीन...

कोई तो गुण है नहीं
मैं हूँ साधन बल से हीन
फ़िर भी तुझपे है भरोसा
तू दयालू और मैं दीन...

तुझको भले ना देख पाऊँ
क्यों कि है मेरी दृष्टि क्षीन
तू है हर पल साथ मेरे
है मुझे पक्का यकीन...