भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेशक सवाल पूछिये / अशेष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:40, 23 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशेष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बेशक सवाल पूछिये
आपका हक़ है
जवाब हर बात का दूँ
ये ज़रूरी तो नहीं...
ज़रूर आज का ज़माना
ख़राब है
हर शख़्स ख़राब हो
ये ज़रूरी तो नहीं...
बेशक मर्ज़ होने पर
दवा लें
हर मर्ज़ दवा से ठीक हो
ये ज़रूरी तो नहीं...
ज़रूर पुकारते हैं उसे
संकटों में सभी
सभी पुकार वह सुन ले
ये ज़रूरी तो नहीं...
ज़रूर कभी क़िस्मत से कुछ
काम हो जाता है
हर काम मगर क़िस्मत से ही हो
ये ज़रूरी तो नहीं...
ज़रूर वह दूर से दिखते हैं
बहुत अच्छे
वाकई मगर अच्छे हों
ये ज़रूरी तो नहीं...
बेशक पैसा ज़रूरी है
ज़िंदगी के लिये
हर पैसे वाला शख़्स खुश हो
ये ज़रूरी तो नहीं...
बेशक वह बहुत अच्छा
उपदेशक है
जो बोले वह अमल भी करे
ये ज़रूरी तो नहीं...