भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पीड़ित नम्बर 48 / महमूद दरवेश / विनोद दास
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:43, 24 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महमूद दरवेश |अनुवादक=विनोद दास |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वह एक पत्थर पर मरा लेटा था
उन्हें उसकी छाती में चाँद और गुलाबों से सजी लालटेन मिली
उन्हें उनकी जेबों में कुछ सिक्के मिले
मिली माचिस की एक डिबिया और सफ़र का परवाना
उसके हाथों पर गुदा हुआ था गोदना
उसकी माँ ने उसे चूमा
और एक साल तक रोती-बिलखती रही
उसकी आँखों में उलझन के काँटे झलकते रहे
और वहाँ अन्धेरा बना रहा
उसका भाई जब बड़ा हुआ
और क़स्बे में काम की तलाश में गया
उसे जेल में डाल दिया गया
चूँकि उसके पास सफ़र करने का परवाना नहीं था
वह एक कचरा पेटी और कुछ बक्से
नीचे सड़क पर ले जा रहा था
मेरे मुल्क के बच्चो !
इस तरह उस चाँद की मौत हुई
अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास