भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्पर्श / ओक्ताविओ पाज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
Sirjanbindu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:04, 3 दिसम्बर 2020 का अवतरण
मेरे हाथ
तुम्हारी सत्ता के परदे
खोल देते हैं
एक अन्य निर्वस्त्रता
ओढ़ा देते हैं तुम्हें
उघाड़ते हैं
तुम्हारे शरीर के शरीरों को
मेरे हाथ
खोज लेते हैं
तुम्हारे शरीर में
एक दूसरा शरीर ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य
यहाँ क्लिक गरेर यस कविताको नेपाली अनुवाद पढ्न सकिन्छ