भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लालटेन और कवि / अदनान कफ़ील दरवेश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:36, 11 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अदनान कफ़ील दरवेश |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(मंगलेश दा की याद)

कवि नहीं मरते
वे महज़ ओझल हो जाते हैं
हमारी कमख़ाब नज़रों से
किसी और समय में
किसी और दुनिया में
किसी और बेचैनी में

एक विकल हृदय
एक मुलायम स्वप्न
और एक लपलपाती लालटेन की
सुनहली लौ के बीच
सीने में छुपाए बच्चों-सी तजस्सुस के साथ
एक अनन्त पीले अन्धकार में
दाख़िल हो जाते हैं...

अलविदा प्रिय कवि मंगलेश डबराल !
(1948 - 2020)