भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साँझ का सूरज / ज्योति रीता
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:05, 16 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योति रीता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
प्रकृति के विपरीत
सांझ का सूरज बन
उग हो तुम
हर नियम को ताक पर रख
हर जकड़न को तोड़
छोड़ सारी पाबंदी
अपनी मनमर्जी कर आए हो तुम
बहुत हुआ
तपना-तपाना
बहुत हुआ
जगना-जगाना
छोड़ सारे रीत पुराने
छोड़ सारे रिश्ते बेगाने
जीवन ताल पीछे छोड़
वक्त को मोड़ आए हो तुम
सुबह के बदले
शाम को उग आए हो तुम॥