भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुरुनानक देव प्रार्थना / नवीन कुमार सिंह
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:39, 18 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन कुमार सिंह |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ओंकार की ताकत नानक, फिर जग को समझाओ
सच्चा सौदा क्या होता है, फिर से तुम बतलाओ
हे गुरुनानक देव जरूरत फिर से हमें तुम्हारी
भूले भटके हमसब राही, हमको राह दिखाओ
आँखों पर है लोभ की पट्टी, बन बैठे दीवाने
खुद को जो पहचान सके ना, तुमको क्या पहचाने
इक दूजे के खून के प्यासे, फिरते मारे मारे
प्यार एकता में क्या बल है, आ जाओ समझाने
अंधकार है दसों दिशा में तुम प्रकाश ले आओ
हे गुरुनानक देव जरूरत फिर से हमे तुम्हारी
भूले भटके हमसब राही, हमको राह दिखाओ
तुम तेरा तेरा करते थे, हम मेरा मेरा करते हैं
बस मतलब की माला लेकर सुबह शाम फेरा करते हैं
मानवता है खतरे में तुम आकर हमे बचाओ
हे गुरुनानक देव जरूरत फिर से हमें तुम्हारी
भूले भटके हमसब राही, हमको राह दिखाओ