भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत / नवीन कुमार सिंह
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:41, 18 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन कुमार सिंह |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का करें निर्माण
स्वच्छता बन जाये अपने देश की पहचान
ना खुले में शौच करें ना करें सड़क को मैला
निकले जब बाजार हमारे हाथों में हो थैला
थूकना अब बंद कर दे सब सड़क पे पान
स्वच्छता बन जाये अपने देश की पहचान
साफ रखें हम गली मोहल्ला, नदियाँ और नहर
देश हमारा सोने जैसा चमके आठ पहर
मिलके सफल बनायें हम ये स्वच्छता अभियान
स्वच्छता बन जाये अपने देश की पहचान
साफ सफाई काम नहीं है यह केवल सरकारी
स्वच्छता से दूर रहेगी हमसे हर बीमारी
स्वस्थ रहकर हम करेंगे पूरे सब अरमान
स्वच्छता बन जाये अपने देश की पहचान